UP Board & CBSE Board News

UP Board Admit Card || 17 मार्च से मिलेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। विद्यालयों में परीक्षार्थियों को 17 मार्च से प्रवेश पत्र मिलने लगेंगे। इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर मोहर लगाकर अभ्यर्थियों को दे सकेंगे

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि ऑफलाइन प्रवेश पत्र भेजने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 मार्च से परीक्षार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑफलाइन प्रवेश पत्र जिलों में भेजे जा रहे हैं। प्रवेश पत्र के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को समय से प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button