Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड:ध्यानपूर्वक भरें ओएमआर, गणित में फॉर्मूला रखें तैयार


यूपी बोर्ड:ध्यानपूर्वक भरें ओएमआर, गणित में फॉर्मूला रखें तैयार

पहली बार बदले पैटर्न पर होगी हाईस्कूल गणित की परीक्षा

21 फरवरी को पेपर ओएमआर शीट पर भी देने होंगे उत्तर

प्रयागराज:- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा 21 फरवरी को होगी। बोर्ड ने इस साल से हाईस्कूल परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। 10वीं के छात्र-छात्राओं को पहली बार ओएमआर शीट पर भी जवाब देने होंगे। 70 अंकों के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) होंगे जिसका उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा। शेष 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब परंपरागत तरीके से कॉपी पर लिखना होगा।

एक राहत की बात है कि इस साल भी 70 पाठ्यक्रम पर ही परीक्षा होगी इसलिए शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को सावधानीपूर्वक ओएमआर भरने की सलाह दी है क्योंकि इसमें इरेज़र तथा व्हाइटनर अनुमन्य नहीं है। गणना पर अधिक ध्यान दें क्योंकि बहुविकल्पीय प्रश्न में स्टेपवार अंक नहीं होते हैं। जरा सी चूक होने पर पूरा उत्तर गलत हो जाएगा। वर्णनात्मक प्रश्नों को स्टेपवार हल करें क्योंकि इसमें हर सही स्टेप के लिए अंक मिलेंगे। गणित विषय में फॉर्मूले अति महत्वपूर्ण होते हैं। अत छात्रों को चाहिए कि फॉर्मूले का चार्ट या कॉपी बना लें और प्रतिदिन 15 मिनट उसे याद करें।वैसे तो सभी टॉपिक महत्वपूर्ण है लेकिन परीक्षा के लिहाज से बीजगणित बहुत महत्वपूर्ण है। बीजगणित से सर्वाधिक 18 अंकों के प्रश्न आएंगे इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार कर लें। ज्यामिति से 12 अंक के प्रश्न रहेंगे इसलिए इसे भी गंभीरता से तैयार करें। पूर्व के वर्षों के प्रश्नपत्र को ज्यादा से ज्यादा हल करें इससे पेपर का पैटर्न समझने में आसानी होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

प्रश्नपत्र हल करने के पूर्व 15 मिनट प्रश्नों को पढ़ने के लिए निर्धारित हैं। अक्सर छात्र इस समय में भी प्रश्नों को हल करने लग जाते हैं। उन्हें चाहिए कि इस निर्धारित समय में प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लें। सरल प्रश्नों को पहले हल करें और कठिन प्रश्नों को बाद में। प्रश्नों को हल करने के बाद अंत में दोहरा लें। -आशीष श्रीवास्तव, प्रवक्ता गणित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज

किस टॉपिक पर कितने अंक

टॉपिक — अंक

संख्या पद्धति 05
बीजगणित 18
निर्देशांक ज्यामिति 05
ज्यामिति 12
त्रिकोणमिति 10
मेंसुरेशन 10
सांख्यिकी 10

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version