यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: 8752 केंद्रों पर होगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, फरवरी में हो सकते हैं एग्जाम

हाईस्कूल में 31, 16,485 और इंटर में 27, 50, 913 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए हैं पंजीकृत

इस बार फरवरी में हो सकती हैं परीक्षाएं, इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है बोर्ड

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8752 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हाईस्कूल में 31,16,485 और इंटर में 27,50,913 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। इस बार परीक्षाएं फरवरी हो सकती हैं। बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शनिवार रात यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस बार प्रदेश में कुल 8752 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 31, 16,485 (1698023 बालक व 1418462 बालिका) और इंटर में 27, 50, 913 (1531571 बालक व 1219342 बालिका) परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

सचिव के जिला समितियों की ओर से निर्धारित केंद्रों को बोर्ड की ओर से केंद्र बनाया गया है। जनपदीय समिति की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार तकरीबन 6 लाख विद्यार्थी अधिक हैं। ऐसे में केंद्रों की संख्या भी बढ़ गई है। इस बार 373 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कुल 1760 आपत्तियां आई थीं, जिसमें 147 आपत्तियां केंद्रों की दूरी से संबंधित थीं। इसी पर विचार किया गया है। शेष आपत्तियां विचार योग्य नहीं थीं।

फरवरी में हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा:

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 इस बार फरवरी माह में ही हो सकती है। हालांकि शैक्षिक कैलेंडर में परीक्षाएं मार्च के मध्य सप्ताह से प्रस्तावित हैं लेकिन बोर्ड परीक्षा पहले ही संपन्न कराने की तैयारी में है। अगले सत्र की शुरुआत समय से हो सके, इसलिए परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा भी समय से कराने की तैयारी में जुटा है।

गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से पहले ही 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रस्तावित है। ऐसे में यूपी बोर्ड भी परीक्षा समय से कराने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की समय सारिणी भी शासन को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। शासन की मंजूरी मिलते ही बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो जाएगा। यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है, जो कि शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक निर्धारित समय से पूर्व है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply