Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Board Exam 2022 ||  नए पैटर्न पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानिए विस्तार से


UP Board 10th & 12th Exam Pattern-

यूपी बोर्ड  10th & 12th एग्जाम 2022 पेटर्न उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सत्र 2021 -22 के लिए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। दसवीं के परीक्षा 10 अप्रैल को खत्म होंगे जबकि 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल 2022 को खत्म होंगे। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर विजिट कर सब्जेक्ट वाइज एक्जाम शेड्यूल (परीक्षा स्कीम) डाउनलोड कर ले।

आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। महामारी संक्रमण के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है सभी स्कूल कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि प्री बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं ताकि छात्र छात्राओं को एग्जाम पैटर्न की जानकारी हो सके। परीक्षा इस बार 3 घंटे की बजाय 3 घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित की जाएंगी एक्स्ट्रा 15 मिनट परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 न्यू पेटर्न

बोर्ड के नए पैटर्न के अनुसार परीक्षाएं 50- 20 -30 के फॉर्मेट पर आधारित होंगे। इस बार पूर्णांक 100 की जगह केवल 70 नंबर की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 50 नंबर की होगी 20 नंबर के MCQ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। और बाकी 30 नंबर इंटरनल एसेसमेंट के होंगे। 50 नंबर की लिखित परीक्षा में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे। MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्नों) की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं इन मॉडल पेपर से की मदद से एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी स्कूल बोर्ड पैटर्न पर ही प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराएंगे। इसमें OMR आधारित परीक्षा भी शामिल है। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे जिसे सभी छात्र छात्राएं अपने स्कूल से संपर्क करके डाउनलोड कर सकेंगे कोई भी अन्य जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर विजिट करते रहें।


Exit mobile version