10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्र (Exam Center) देखने के लिए क्लिक करें।
प्रयागराज:- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 8373 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची सोमवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। इससे पहले 8266 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे लेकिन जिला स्तर पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद 107 केंद्र बढ़ गए हैं। बोर्ड स्तर से कोई केंद्र नहीं बढ़ा है। बोर्ड ने अगस्त में जारी शैक्षिक कैलेंडर में मार्च अंत से परीक्षा कराने की संभावना जताई थी लेकिन 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने और सरकार के गठन के बाद ही समय सारणी तय हो सकेगी।
इस साल दसवीं की परीक्षा के लिए 27,83,742 और 12वीं के लिए 23,91,841 कुल 51,74,583 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। महामारी संक्रमण के कारण प्री बोर्ड परीक्षाएं भी समय से नहीं कराई जा सके थे। इस संबंध में बोर्ड ने फरवरी अंत तक प्री बोर्ड की लिखित और प्रायोगिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।