Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Board Exam 2022 || मार्च के दूसरे सप्ताह तक पूरा करें प्री-बोर्ड की परीक्षाएं


लखनऊ:- यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं तक के प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा जिन कालेजों ने अभी तक नहीं कराई है। उन्हें बोर्ड ने राहत देते हुए फरवरी अंतिम सप्ताह तक प्री बोर्ड की परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं किसी भी दशा में मार्च माह के दूसरे सप्ताह तक पूरी कराने होनी है।

10वीं और 12वीं प्री बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक मार्च दूसरे सप्ताह और कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक मार्च के तीसरे सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। लखनऊ के कालेजों में वर्तमान समय में प्री बोर्ड और वार्षिक परीक्षाएं जारी हैं। 3 से 7 मार्च तक परीक्षाएं पूरी होना प्रस्तावित है। वहीं कुछ कालेजों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि बोर्ड के निर्देशों का पालन सभी स्कूल कॉलेजों को करना होगा। दिए गए समय पर परीक्षाएं पूरी होंगी।


Exit mobile version