ख़बरों की ख़बर

विधानसभा चुनाव के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी


प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड विधानसभा चुनाव के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब तक कर दिया जाना था लेकिन मैनपुरी जिले समीक्षा केंद्रों की आपत्तियों का निराकरण कर सूची नहीं अपडेट करने से विलंब हो हुआ है।

अब मैनपुरी के परीक्षा केंद्रों से जुड़ी आपत्तियों का निस्तारण कर सूची अपडेट कर दी गई है। 5 दिन के बाध्यता सोमवार को पूरी हो जाने के बाद मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जा सकती है। महामारी संक्रमण के बीच में नकलविहीन, शुचितापूर्ण परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र निर्धारण के साथ कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। गई है।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रदेश में 8266 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर आपत्तियां लेकर उसे निस्तारित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए थे। नियमानुसार आपत्ति निस्तारण के 5 दिन के पश्चात ही सूची फाइनल की जा सकती है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button