बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

UP Board Exam-2022 || 8266 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा


UP Board Exam-2022 || 8266 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा

प्रयागराज:- माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला समिति की ओर से प्रस्तावित केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिला समिति की ओर से प्रदेश में 8266 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि परिषद अभी इन प्रस्तावित केंद्रों पर 15 जनवरी 2022 तक आपत्तियां लेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 24 जनवरी 2022 को परीक्षा केंद्रों के अंतिम सूची जारी होगी।

जनपदीय समिति की ओर से प्रस्तावित केंद्रों की सूचना परिषद ने सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अब इन प्रस्तावित 8266 केंद्रों को लेकर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक को यदि कोई आपत्ति है तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रति हस्ताक्षरित कराकर परिषद की ईमेल आईडी पर 15 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण परिषद की केंद्र निर्धारण समिति करेगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद केंद्रों की सूची को अंतिम रूप से 24 जनवरी 2022 को ऑनलाइन कर देगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button