UP Board & CBSE Board News

UP BOARD EXAM-2022 // परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच को नोडल अफसर नियुक्त


UP BOARD EXAM-2022 // परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच को नोडल अफसर नियुक्त

प्रयागराज:- माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए केंद्रों के निर्धारण की कवायद शुरू कर दी है इस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कालेजों की ओर से दी गई मूलभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अफसर नियुक्त कर दिया है। प्रत्येक ब्लॉक (तहसील) के एक प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें 9 दिसंबर 2021 तक रिपोर्ट देनी है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए केंद्र निर्धारण का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कालेज और संस्था की ओर से परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए ऑनलाइन मूलभूत सुविधाओं का का विवरण देने की तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रत्येक ब्लाक (तहसील) के एक प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें अपने ब्लॉक के सभी राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर आख्या रिपोर्ट 9 दिसंबर 2021 तक जिला विद्यालय निरीक्षक में देनी है। जिले के 22 कॉलेजों के प्रधानाचार्य को यह जिम्मेदारी दी गई है उन्हें निर्देश दिया गया है कि यह काम सिर्फ अमृता पर करना है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button