Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP BOARD EXAM-2021-22 || नई सरकार बनने के बाद जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारणी


प्रयागराज:- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की समय सारणी प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ही जारी होगी। बोर्ड ने 14 अगस्त को जारी अपने शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च अंत में दसवीं बारहवीं की परीक्षा में प्रस्तावित की थी लेकिन परीक्षा की समय सारणी पर कोई निर्णय होने से पहले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। अब नई सरकार के गठन के बाद ही समय सारणी पर मोहर लगेगी 10 मार्च को मतगणना के बाद 1 सप्ताह में सरकार के गठन की उम्मीद है और उसके बाद यानी मार्च के तीसरे सप्ताह में समय सारणी फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

8 महीने पहले ही दे दी थी 2020 की समय सारणी

वर्ष 2020 की 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए समय सारणी सरकार ने 8 महीने पहले 1 जुलाई 2019 को ही जारी कर दी थी उस समय तर्क दिया गया था की समय सारणी जल्द जारी करने से बच्चों को तैयारी का भरपूर समय मिलेगा और नकल पर रोक लगेगी। इसी प्रकार 2019 की समय सारणी उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने 6 महीने पहले 10 सितंबर 2018 को घोषित की थी पिछले साल महामारी संक्रमण के कारण तीन बार समय सारणी जारी करने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।

एक नजर आंकड़ों पर

28000 से अधिक स्कूलों के बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा

27,83,742 छात्र-छात्रा हाईस्कूल परीक्षा के लिए है पंजीकृत।

23,91,841 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में होंगे सम्मिलित।


Exit mobile version