यूपी बोर्ड: 50 प्रतिशत शिक्षकों ने नहीं जॉइन की मूल्यांकन ड्यूटी


यूपी बोर्ड: 50 प्रतिशत शिक्षकों ने नहीं जॉइन की मूल्यांकन ड्यूटी

आज एक दिन में कैसे होगा सभी का प्रशिक्षण, कल से शुरू होना है मूल्यांकन

लखनऊ। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों की 85 फीसदी उत्तर पुस्तिकाएं राजधानी के मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच चकी हैं। मूल्यांकन में लगे शिक्षकों का मंगलवार को प्रशिक्षण भी होना है, लेकिन 50 फीसदी शिक्षकों ने ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की है।

इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का त्रुटि रहित मूल्यांकन कराकर समय से परिणाम जारी हो सके, इसलिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण से पहले शिक्षकों को ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी, लेकिन 50 फीसदी शिक्षक नहीं पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा एडेड व राजकीय कॉलेजों के शिक्षक हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इससे पहले जो शिक्षक आ जाएंगे, उन्हें ज्वॉइन कराया जाएगा। जो नहीं आएंगे, उनका वेतन रोका जाएगा।

इस बार राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, जीजीआईसी शाहमीना रोड व गोमतीनगर, जीआईसी निशातगंज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।


Exit mobile version