UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड: 3131 ने छोड़ी इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा


यूपी बोर्ड: 3131 ने छोड़ी इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को कराई गई। कुल 34321 परीक्षार्थियों में से 31190 उपस्थित हुए जबकि 3131 (9.12 प्रतिशत) अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 17745 विद्यार्थियों के लिए 78 तथा इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 16576 छात्रों के लिए 75 केंद्र बनाए गए थे।

सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में आयोजित हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट में 15723 उपस्थित रहे जबकि 2022 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दो से 5:15 बजे की पाली में आयोजित इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा में 15467 उपस्थित और 1109 अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परिणाम सितंबर अंत तक संभावित है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button