शुक्रवार के बाद कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा । रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड कभी भी रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकता हैं। इस बार करीब 2 लाख छात्रों को हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ने भी अप्रैल-मई में मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म कर ली थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने के बाद ब्योरा बोर्ड मुख्यालय को भेज दिया गया है। रिजल्ट का काम पूरा हो गया है। सभी केंद्रों ने कॉपी चेकिंग के बाद बोर्ड मुख्यालय को नंबर भेज दिए गए हैं। आपको बता दें कि 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 5192689 परीक्षार्थियों में से 4775749 परीक्षा में शामिल हुए थे।यूपी बोर्ड के नतीजे आपको upmsp.edu.in यहां आप नतीजे चेक कर सकेंगे।

यूं चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट

10वीं 12वीं रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.inupmsp.edu.in पर उपलब्ध रहेगा।


Leave a Reply