यूपी बोर्ड: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज
Prerna DBT App New Version 1.0.0.48 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
प्रयागराज। यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की
वेबसाइट www.upmsp.edu.in व डिजिलॉकर की वेबसाइट www.result.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8,140 केंद्रों में आयोजित की गईं थीं। 19 मार्च से 2 अप्रैल तक बोर्ड ने तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड के नतीजे सबसे पहले देखने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें। पंजीकरण के लिए रोल नंबर, नाम, बोर्ड का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करें।