Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Board 10th & 12th Exam Admit Card || बोर्ड परीक्षा के छात्रों के प्रवेश पत्र छुट्टियों के चलते अटके, 21 मार्च से बंटने की उम्मीद


बाँदा:-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। प्रवेशपत्र आ गए हैं। लेकिन अभी परीक्षार्थियों तक नहीं पहुंच पाए। इधर होली के मद्देनजर अवकाश चल रहा है। जिम्मेदारों का दावा है कि परीक्षा के पहले सभी परीक्षार्थियों तक प्रवेशपत्र पहुंचा दिए जाएंगे। कोरोना काल के चलते पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा के बजाए परीक्षार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था। इस बार तमाम परीक्षार्थी आस लगाए थे कि परीक्षा नहीं होगी और हमें प्रमोट कर दिया जाएगा। लेकिन इधर अब बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी कर ली, जिससे परीक्षार्थियों के आशा में पानी फिर गया। परीक्षा के नजदीक होली का त्योहार भी पड़ रहा है। परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थी परेशान है। लेकिन अभी तक परीक्षार्थियों तक प्रवेश पत्र नही पहुंच पाए हैं।हालांकि इधर कालेजों में प्रवेश पत्र पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन अब होली के चलते स्कूल और कालेजों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में प्रवेश पत्र 21 मार्च से ही बंटने की उम्मीद है।

परीक्षार्थी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर त्योहार के बीच प्रवेश पत्र मिलेंगे या नहीं। जबकि जिम्मेदारों का कहना है कि परीक्षा के पहले परीक्षार्थी तक प्रवेश पत्रों को पहुंचाने की जिम्मेदारी संबन्धित प्रधानाचार्यों की है।सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा की प्रधानाचार्य अमिता सिंह का कहना है कि 21 मार्च से प्रवेश पत्रों का वितरण सोमवार सुबह से ही शुरू हो जाएगा। छात्राओं की आवाजाही शुरू होगी। बांदा के डीआईओएस विनोद सिंह का कहना है कि परीक्षा ड्यूटी बोर्ड द्वारा लगाई जानी है। जिसमें कक्ष निरीक्षक केन्द्रव्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के निर्देश दिए जाएंगे।

परीक्षा की तैयारी को पर्यवेक्षक ने देखा

बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियों का जायजा उच्च शिक्षा के अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल विभा मिश्रा जो यहां की पर्यवेक्षक भी हैं। डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि पर्यवेक्षक विभा मिश्रा ने अतर्रा के कई कॉलेजों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।


Exit mobile version