Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 3 मार्च तक करें अप्लाई


यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 3 मार्च तक करें अप्लाई

यूपी के कॉलेजों से इस साल बीएड करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट । उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित होने वाले दो वर्षीय बीएड कोर्स में वर्ष 2023-24 में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 10 फरवरी से शुरू हो गई है। इस बार परीक्षा का आयोजन बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, bujhansi.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहला ऑनलाइन पंजीकरण, दूसरा आवेदन को पूर्ण करना और तीसरा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान। अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों को 1400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये ही है। अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के समान ही 1400 रुपये शुल्क देना होगा। दूसरी तरफ, विलंब शुल्क के साथ एग्जाम फीस 2000 रुपये है, जो कि एससी/एसटी के लिए 1000 रुपये और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

अधिसूचना जारी होने की तिथि 1 फरवरी 2023

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 फरवरी 2023 बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 3 मार्च 2023 विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मार्च 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तिथि 13 अप्रैल 2023

प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 24 अप्रैल 2023

प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 30 मई 2023


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button