बीएड काउंसिलिंग: पहले चरण में छूटे विद्यार्थी अब दूसरे में ले सकेंगे हिस्सा
बरेली:- रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पहले चरण की बीएड काउंसिलिंग में छूटे प्रदेशभर के लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को राहत दी है । यह विद्यार्थी दस अक्तूबर से शुरू होने जा रही दूसरे चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे । आखिर दिन शनिवार तक 25 हजार विद्यार्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया , जिसमें 23 हजार से अधिक ने कॉलेजों में सीटें लॉक की।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से पहले चरण की काउंसिलिंग में एक से लेकर 75 रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था 30 सितंबर से शुरू हुई इस काउंसिलिंग में अब तक 25 हजार विद्यार्थियों ने ही भाग लिया । इतनी कम संख्या में विद्यार्थियों के भाग लेने का कारण विश्वविद्यालय खोजा तो पता लगा कि कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने स्नातक का परिणाम जारी नहीं किया है । विद्यार्थी किस आधार पर काउंसिलिंग में हिस्सा लें इसको लेकर परेशान हैं । उनसे कहा गया है कि वह दूसरे चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते जो 18 अक्तूबर तक चलेगी । राज्य समन्वयक . पीबी सिंह का कहना है कि यदि दूसरे चरण में उनके विश्वविद्यालय स्नातक के परिणाम जारी नहीं करते हैं तो वह तीसरी काउंसलिंग में भाग सकेंगे ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat