बीएड काउंसलिंग: 6000 ने लिया हिस्सा, 4500 सीटें बुक
आठ अक्तूबर तक विद्यार्थी पहली काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।
दस अक्तूबर से होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग।
बरेली । बीएड काउंसलिंग के दूसरे दिन छह हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इसमें 4500 विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें बुक कीं । आठ अक्तूबर तक पहले चरण की लिंग चलेगी । दस विश्वविद्यालय अक्तूबर से दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी ।
रुहेलखंड बीएड की काउंसलिंग अक्तूबर तक करवाएगा । चार चरणों में यह काउंसलिंग होगी । पहले चरण की काउंसलिंग में एक से लेकर 75 हजार रैंक तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे । शाम चार बजे तक काउंसलिंग में हजार विद्यार्थियों ने अपने अभिलेख डाउनलोड किए । विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से कहा है कि बैंक खाता संख्या ऐसा दें जो चालू हालत में हो । साथ ही जनधन खाते की डिटेल इसके लिए न दें इसके अलावा विद्यार्थियों से कहा गया है कि वह अपने प्रमाण पत्रों की अपलोडिंग के दौरान उनके साइज पर ध्यान दें । साथ ही हर डिटेल को सेव भी करते रहें । सेव न होने की स्थिति में डाटा अचानक गायब भी हो सकता है राज्य समन्वयक प्रो . वीपी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग में विद्यार्थी बढ़ – चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । आठ अक्तूबर तक पहले चरण की काउंसलिंग चलेगी ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat