हर तीन महीने पर होगी कक्षा एक से तीन तक की परीक्षा, निपुण भारत मिशन के तहत 2025-26 तक अधिगम स्तरों को प्राप्त करना है लक्ष्य
लखनऊ:-बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कक्षा-01 से 03 तक गणित व भाषा के ज्ञान को परखने के लिए हर तीन महीने के बाद मूल्यांकन होगा । बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा एक से तीन तक के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं । इस मिशन के तहत हर तीन महीने पर परीक्षा ली जाएगी और लक्ष्य भी तीन महीने के लिए दिए जाएंगे । यह परीक्षा सरल ऐप के माध्यम से ली जाएगी और इसका रिजल्ट एआई ( आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस ) के माध्यम से शाम तक आ जाएगा ।
आदेश में कक्षा एक से तीन तक के लिए भाषा व गणित के कई तरह के लक्ष्य तय किए गए हैं । अब शिक्षक इस आधार पर बच्चों को तैयारियां करवाएंगे ।
निपुण भारत मिशन के तहत 2025-26 तक अधिगम स्तरों को प्राप्त करना है । बच्चों को सिखाने के लिए गृह कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही दीक्षा व रीड एलांक ऐप के माध्यम से घर में सीखने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बेसलाइन राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे ( एनएएस ) को आधार बनाया गया है । इसी के हिसाब से जिलावार लक्ष्य तय किया गया है ।