UGC NET 2021: NTA ने UGC-NET आवेदन फॉर्म की खोली करेक्शन विंडो , अभ्यर्थी ऐसे कर सकेंगे त्रुटि सुधार



एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन के लिए UGC NET 2021 (यूजीसी – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो खोली है। योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरण संपादित या संशोधित कर सकते हैं। विवरण में सुधार प्रक्रिया को मंगलवार, 07 सितंबर की शाम से शुरू किया गया है और यह 12 सितंबर, 2021 को रात 11.50 बजे तक चलेगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सुधार सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने 06 सितंबर, 2021 को या उससे पहले अपेक्षित शुल्क के साथ सफलता पूर्वक अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 12 सितंबर, 2021 को रात्रि 11.50 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई और परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।  

इससे पहले, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन को 06 से 08 अक्तूबर, 2021 और 17 से 19 अक्तूबर, 2021 को पुनर्निर्धारित किया गया था। यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) सेशन को नियमित करने के आदेश के साथ इस साल एनटीए ने यूजीसी – नेट के दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षाओं को विलय कर दिया है। 


 इस तारीख़ तक कर सकेंगे आवेदन पत्र पर सुधार :-

           ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की प्रारंभिक तिथि : 07 सितंबर, 2021 (शाम 4.30 बजे)।

ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2021 (रात 11.50 बजे)

इन  विवरणों पर कर सकते है सुधार:-

◆ उम्मीदवार का नाम

◆ माता और पिता का नाम

◆ मोबाइल नंबर

◆ जन्म की तारीख

◆ पते का विवरण

◆ श्रेणी

◆ परीक्षा शहर

◆ पीडब्ल्यूडी स्थिति

◆ शैक्षणिक योग्यता

◆ फोटो और हस्ताक्षर


 आवेदन पत्र में ऐसे करे बदलाव:-

Step 1: उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: होमपेज पर, ‘उम्मीदवार का लॉगिन’ अनुभाग पर जाएं।

Step 3: लिंक उम्मीदवारों को लॉगिन पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारियां दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

Step 4: विवरण में बदलाव करें और आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Step 5: आवश्यक परिवर्तन करें यदि कोई हो और आवेदन पत्र को क्रॉस-चेक करें।

Step 6: आखिर में सबमिट बटन लिंक पर क्लिक करें और भविष्य के उपयोग के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेकर रख लें।


Leave a Reply