बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

फर्जी अभिलेख पर नौकरी पाने वाली दो बेसिक शिक्षक बर्खास्त


फर्जी अभिलेख पर नौकरी पाने वाली दो टीचर बर्खास्त

बस्ती:- जिले में 69 हजार शिक्षक भर्ती व 41556 शिक्षक भर्ती में फर्जी अभिलेख पर नौकरी हासिल करने के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है । हरैया ब्लॉक में कार्यरत एक शिक्षिका ने फर्जी शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली , जबकि दूसरी कूटरचित दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे सदर ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापिका बन बैठी । इनमें एक प्रतापगढ़ और दूसरी संतकबीरनगर जिले की रहने वाली है ।

बीएसए कार्यालय के अनुसार 2021 में हुई 69 हजार सहायक अध्यापक के द्वितीय चरण में आवेदिका कुसुम गौतम का चयन हरैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर में सहायक अध्यापिका पद पर हुआ था । अभिलेख में कुसुम गौतम का पता सदहीपुर वार्ड नंबर चार पोस्ट पट्टी , जिला प्रतापगढ़ दर्ज है । चयन के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन में कुसुम गौतम का शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) का प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदर्शित न होने पर सत्यापन के लिए भेजा गया था । साथ ही स्कूल में तैनाती के साथ ही वेतन आहरण पर रोक लगाई गई थी । जांच में कुसुम गौतम का टीईटी प्रमाण पत्र कूटरचित पाया गया ।

“69 हजार शिक्षक भर्ती व 41556 शिक्षक भर्ती में क्रमश : हरैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर में कुसुम गौतम और सदर ब्लॉक के जामडीह प्राथमिक विद्यालय में प्रियंका त्रिपाठी का सहायक अध्यापिका पद पर चयन हुआ था । सत्यापन में टीईटी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र कूटरचित पाए जाने पर दोनों की सेवा समाप्त कर दी गई है।”- जगदीश प्रसाद शुक्ल , बीएसए , बस्ती


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button