School Inspections (निरीक्षण)

जिले में परिषदीय विद्यालयों में खेल किट में गड़बड़ी पर दो शिक्षिकाएं निलंबित, बीएसए को निरीक्षण में मिली खामी


बीएसए को निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कलवारी व शहजादपुर में मिली खामी

हाथरस:- नवीन सत्र 2022-23 की शुरुआत होते ही बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके बीएसए हकीकत देख रही हैं। छह अप्रैल को बीएसए ने आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय कलवारी व शहजादपुर में खेल किट की स्थिति खराब मिलने पर बीएसए ने दोनों इंचार्ज प्रधानाध्यापिकाओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी।प्राथमिक विद्यालय कलवारी में खेल किट की जांच पड़ताल करने पर सारा सामान प्लास्टिक का मिला। जोकि मानक के अनुरूप नहीं था। सामान की गुणवत्ता भी काफी खराब थी। डीबीटी का कार्य नहीं किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गरिमा वाष्र्णेय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारी में अनुदेशिका निधि वाष्र्णेय अनुपस्थित मिली।

एमडीएम की तैयारी नहीं की, बच्चों को दूध वितरित नहीं किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चित्रा स्वामी द्वारा खरीदा गया खेल का सामान खराब क्वालिटी का मिला। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अनुदेशिका का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश जारी कर दिए। प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिवानी गुप्ता के द्वारा खेल का सामान दिखाया। जिसकी गुणवत्ता बीएसए को ठीक नहीं लगी। खेल का सामान पुराना व रखा हुआ था। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिवानी गुप्ता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी। प्राथमिक विद्यालय तेहरा में एमडीएम में दूध वितरण नहीं किया गया, एमडीएम की क्वालिटी खराब मिली। छात्र संख्या कम होने पर हेड शिक्षिका ममता कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

एमडीएम में बनाई गई तेहरी की क्वालिटी खराब :

उच्च प्राथमिक विद्यालय ककोडी दूध का वितरण नहीं किया गया। एमडीएम में बनाई गई तेहरी की क्वालिटी खराब थी। हेड शिक्षक देवेन्द्र कुमार व सहायक अध्यापक प्रीतम कुमार के द्वारा स्कूल चलो अभियान में सहयोग नहीं किया जा रहा। दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्राथमिक विद्यालय लाखनू में एमडीएम की तहरी खराब मिली, दूध का वितरण नहीं कराया गया। एनजीओ को कठोर चेतावनी बीएसए ने जारी की।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button