विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते मिले अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, प्रधानाचार्य सहित दो निलंबित
बाराबंकी’- पूर्व माध्यमिक विद्यालय संदूपुर का विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और विभिन्न स्कूलों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक अनुपस्थित और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पढ़ाता मिला। चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। हाउसहोल्ड सर्वे का रजिस्टर गायब था। बीएसए ने संबंधित शिक्षक और बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
वहीं, संदूपुर के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय संदूपुर का विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापक इंद्रजीत यादव, सहायक अध्यापक प्रकाश श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे। सहायक अध्यापिका रमा मिश्रा अवकाश पर थीं। अनुदेशक संदीप कुमार, नेहा सोनी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हंसराज बच्चों को पढ़ाता मिला। विधायक ने उपस्थिति पंजिका देखा तो शिक्षकों के हस्ताक्षर थे।विद्यालय में हर तरफ गंदगी मिली। बीईओ सुशील कुमार ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, एमडीएम रजिस्टर के साथ पिछले सत्र के भी सभी रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिए। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
कमियों पर बीएसए नाराज, जारी की नोटिसः
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमित कुमार ने मसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा, रामनगर के कम्पोजिट विद्यालय गणेशपुर, मड़ना का निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामनगर एवं सिरौलीगौसपुर का हाल देखा। उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय गणेशपुर में शिक्षामित्र किरण गौतम अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में कायाकल्प मानक अनुरूप कार्य नहीं पाया गया।कंपोजिट विद्यालय मड़ना में शिक्षक हाउसहोल्ड सर्वे तथा नवीन नामांकन के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई। हाउसहोल्ड सर्वे का रजिस्टर गायब था। एलपीजी गैस उपलब्ध होने के बावजूद खाना चूल्हे पर ही बनता मिला। शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामनगर एवं सिरौलीगौसपुर के नवीन एकेडमिक ब्लाक के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि स्थल का भी निरीक्षण किया। रामनगर का भवन जर्जर है।