प्रदेश के इन जनपदों में दो एकलव्य विद्यालय और खुलेंगे: असीम

लखनऊ । प्रदेश के सोनभद्र और ललितपुर जिले में एकलव्य विद्यालय संचालित होंगे । यह निर्णय शुक्रवार को यहां समाज कल्याण विभाग की बैठक में हुआ । बैठक में जनजाति कार्य मंत्रालय , केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित चार एकलव्य विद्यालयों लखीमपुर खीरी , बहराइच , सोनभद्र एवं ललितपुर के संचालन के संबंध में समीक्षा की गई । उक्त चारों एकलव्य विद्यालयों को आधुनिक और संरचनात्मक तौर पर व्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक को 5-5 करोड़ रुपये की धनराशि शीघ्र स्वीकृत की जाएगी । इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सोनभद्र एवं ललितपुर के एकलव्य विद्यालय को संचालित करने के लिए जरूरी कार्यवाही के निर्देश भी दिए ।


Leave a Reply