8वीं कक्षा की दो छात्राओं का ‘इसरो’ में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन, गौरान्वित हुए शिक्षक और माता पिता

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

8वीं कक्षा की दो छात्राओं का ‘इसरो’ में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन, गौरान्वित हुए शिक्षक और माता पिता

वाराणसी । वाराणसी की दो छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। कछवा रोड सेवापुरी ब्लॉक के ठटरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा श्रद्धा दुबे एवं आराजी लाइन ब्लॉक के ढढोरपूर कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा आयुषी पटेल का नाम इसरो बेंगलुरू में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयनित हुआ है।

दोनों बालिकाओं का चयन गर्ल्स इन स्पेस कार्यक्रम सोसाइटी फॉर स्पेस एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से पांच छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से दो छात्राओं का नाम प्रस्तावित है।

इस संबंध में ठटरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रबली पटेल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए छात्राओं की यूट्यूब एवं जूम ऐप पर ट्रेनिंग कराई जाती है। पूरा होने के बाद समस्त छात्राओं का इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) बेंगलुरू में शैक्षणिक भ्रमण प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्पेस प्रोग्राम से परिचित करवाना एवं जागरूक करना है। जिससे वह भविष्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना सकें। श्रद्धा दुबे को यूट्यूब जूम ऐप पर ट्रेनिंग क्लास टीचर सुनीता दीक्षित द्वारा कराया गया। सुनीता दीक्षित ने कहा कि श्रद्धा दुबे शुरू से ही पढ़ने में अच्छी है। पूर्व में भी कई प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version