दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

सिद्धार्थ नगर। शुक्रवार को बीआरसी खुनियांव पर नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (FLN) कक्षा 4 व 5 के बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सहित शिक्षण कार्य योजना पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में बच्चों को सरल तरीके से भाषा व गणित का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीईओ ओम प्रकाश मिश्र ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है

प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विद्यालय में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर बढाएं । प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता अभिषेक कुमार शुक्ला, शाहिद खान, रघुनाथ आदि ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सर्वप्रथम परिचय, पूर्व अनुभव एवं कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई, इसके बाद बच्चों के पढ़ने के स्तर को समझना और उनका समूह बनाना बेसिक और एडवांस, मनोरंजन गतिविधियों के बारे चर्चा की गई। इसके साथ ही बेसिक और एडवांस स्तर के फ्रेम वर्क एवं जोड़, घटाव, गुणा व भाग की अवधारणा पर चर्चा की गई। इस दौरान दिनेश चन्द्र, राम सेवक यादव, हरिद्वार मौर्या, स्वप्नील मणि त्रिपाठी, प्रदीप कुमार,सत्य कुमार गौड़, अभिमन्यु पाण्डेय, मनोज कुमार पाठक, विकास सरकारी, विनीत कुमार शुक्ला, हरिन्द्र कुमार, बालकृष्ण मिश्र सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।


Leave a Reply