राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन (Twinning/Pairing) किये जाने संबंधी निर्देश जारी किए जाने के सम्बंध में, देखे आदेश
समस्त डायट प्राचार्य एवं BSA कृपया ध्यान दें-
कृपया संलग्न शासनादेश का अवलोकन करने का कष्ट करें ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निजी विद्यालयों के साथ Twinning/Pairing, परस्पर जुड़ाव एवं समन्वय बनाना है। तत्सम्बन्धी संलग्न शासनादेश संलग्न में निम्नवत महत्वपूर्ण बिन्दु समाहित हैं :
संरचना
उद्देश्य
कार्ययोजना
क्रियान्वयन
पोर्टल पर अद्यावधिक करना
अनुश्रवण समिति का गठन
प्रतिष्ठित संस्थाओं की भूमिका
कार्यक्रम का अनुश्रवण
अतः संलग्न शासनादेश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat