TSCT: शिक्षक परिवार को दी सहायता राशि

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

TSCT: शिक्षक परिवार को दी सहायता राशि

प्रयागराज टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने कुछ दिन पूर्व लू से जान गंवाने वाले शिक्षक राम सिंह चौहान के पुत्र आदित्य चौहान के खाते में 55 लाख 18 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है। खास बात यह कि प्रत्येक शिक्षक ने मात्र 45 रुपये की मदद देकर यह धनराशि एकत्र की। राजरूपपुर निवासी राम सिंह चौहान शंकरगढ़ ब्लाक में तैनात थे। उनकी मृत्यु लू लगने से हो गई थी। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने प्रदेश भर में अब तक 127 शिक्षकों के परिवारों को लगभग 30 करोड़ 45 लाख रुपये की मदद दी है।


Exit mobile version