Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड STUDENTS को अपने विद्यालय में ऑनलाइन ट्रांसफर करें, देखें ट्रांसफर करने का तरीका


Prerna portal पर students को online अन्य school मे transfer करने के संबंध मे-


परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 6 मे प्रवेश लेने वाले छात्रों का new registration नहीं किया जायेगा.ऐसे छात्रों को online transfer किया जायेगा.
◆ किसी student को online transfer के लिए student transfer option पर click करें.
◆ अब उस विद्यालय की detail फिल करे जिस विधालय से student को transfer करना है.
◆ विद्यालय एवं कक्षा select करने पर आपको उस विद्यालय की संबंधित कक्षा के समस्त छात्रों की list show होगी.
◆ संबंधित छात्र के नाम के सामने बने चेक box को tick✅ करें.
◆ Scroll कर नीचे आएँ.
आपको अपने विद्यालय की details दिखायी देंगी.
◆ अब आप नव प्रवेशित छात्र की कक्षा एवं नवीन SR भरें.
◆ अंत मे दिये गए स्थानांतरण button को click करें.उक्त कार्य उस विद्यालय द्वारा किया जायेगा जहाँ छात्र प्रवेश ले रहा है.
❇️ उदाहरण – यदि कोई छात्र class 5 primary school से पास हो कर UPS मे प्रवेश ले रहा है तो online transfer का procedure UPS द्वारा किया जायेगा.

नोट- कम्पोज़िट विद्यालय को यह प्रक्रिया नहीं अपनानी है।


Exit mobile version