शिक्षकों की तबादला नीति मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद,26916 गरीब बच्चों को स्कूल आवंटित

लखनऊ:-शिक्षकों की तबादला नीति का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने किया जा चुका है। उनकी मंजूरी के बाद जल्द ही शिक्षकों के तबादले होंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने यह जानकारी दी है। श्री सिंह बुधवार को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 26916 गरीब बच्चों को स्कूल आवंटित करने की लॉटरी निकालने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।उन्होंने सचिवालय स्थित कार्यालय में तीसरे चरण की लॉटरी निकाली। इससे पहले दो चरणों में एक लाख से ज्यादा बच्चे निजी स्कूलों में पहुंच चुके हैं। अब तक इस वर्ष कुल 1,23,195 बच्चों को स्कूल आवंटित हो चुके हैं। पहले व दूसरे चरण में 1,03,486 बच्चों को स्कूल आवंटित किए जा चुके हैं। तीसरे चरण की लॉटरी के बाद शाम तक 19,709 स्कूलों का आवंटन हो चुका है।इस मौके पर संदीप सिंह ने कहा कि सरकार हर गरीब बच्चे तक गुणवत्तापरक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

हम स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं भी दे रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हर मानक को पूरा किया जा रहा है। वर्ष 2012 से 2016 तक जहां केवल 21508 बच्चे ही निजी स्कूलों के मुहाने तक पहुंचे वहीं 2017 से अभी तक लगभग 4.50 लाख बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।योजना के तहत गरीब व अलाभित समूह के बच्चों को निजी स्कूल की कक्षा एक में प्रवेश दिया जाता है और उनकी फीस प्रतिपूर्ति सरकार कक्षा आठ तक करती है। सभी निजी स्कूलों की कक्षा एक की 25 फीसदी सीटों का आरक्षण इसके तहत किया जाता है। सरकार यूनिफार्म व स्टेशनरी के लिए पांच हजार रुपये भी एकमुश्त देती है।


Leave a Reply