स्थानान्तरण (Transfer)

नई तबादला नीति को आज मिल सकती है मंजूरी


नई तबादला नीति को आज मिल सकती है मंजूरी

लखनऊ:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें नई तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक 30 जून तक समूह क से समूह घ तक के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा।

लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्विटी चैंबरों का निर्माण संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर कराया जाएगा। उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना शुरू कराई जाएगी। इससे लाखों उद्यमियों को राहत मिलेगी। इसके लिए उन्हें उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। योजना के तहत उन्हें पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। राजस्व विभाग के एक भू उपयोग परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव भी मंजूर कराया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button