स्थानान्तरण (Transfer)

विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के पश्चात जिले से 07 खण्ड शिक्षा अधिकारियों की होगी विदाई


अधिसूचना के  फेर में फंस गया था गैर जिलो में होने वाला तबादला

माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

फतेहपुर :- तीन महीने पूर्व गैर जिले स्थानांतरण की परिधि में आए सात बीईओ मतगणना का काम खत्म होते ही विदा कर दिए जाएंगे । इसके लिए विभाग ने तैयारी भी कर ली है। आयोग की गाइड लाइन के चलते स्थानांतरण विधानसभा चुनाव तक प्रभावी नहीं हो पाया था। सात बीईओ के स्थानांतरण हुए हैं तो सात जिले को मिलेंगे ।

गैर जनपदों में इन बीईओ के हुए तबादले

गैर जिलों में होने वाला तबादले में खजुहा ब्लाक की बीईओ अनीता शाह , राजीव गंगवार मलवां , देवेंद्र वर्मा असोथर , विश्वनाथ पाठक हथगाम , नाहिद इकबाल फारूकी नगर क्षेत्र , राजीव रंजन ऐरायां , सुनील सिंह धाता का स्थानांतरण शासन ने जनवरी महीने में कर दिया था । स्थानांतरण होते ही अधिसूचना लग गई । सरकारी काम में बाधा न आए इसके लिए स्थानांतरित बीईओ को गैर जिले रिलीव करने पर रोक लगा दी थी ।

कई बीईओ स्थानांतरण रोकने के लिए बच्चों के प्रवेश आदि का हवाला देकर निरस्तीकरण में लगे हुए हैं । बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि आयोग की मंशा पर स्थानांतरित बीईओ रिलीव नहीं किए गए थे । अब निर्देश आ चुका है । 10 मार्च को मतगणना का जरूरी काम खत्म होने के बाद एक सभी सातों बीईओ को जिले से स्थानांतरित जनपद के लिए रिलीव कर दिया जाएगा ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button