Salary/DA/Bonus

DA Hike || महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि तय, 34 फ़ीसदी हो जाएगा डीए, जाने…किसे मिलेगा इसका लाभ


महंगाई भत्ते (डीए एवं डीआर) में तीन फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गयी है। इस तरह से जनवरी 2022 से 34 फीसदी डीए हो जाएगा। लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। वेतन एवं पेंशन निर्धारण मामलों के जानकार ने बताया कि दिसम्बर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी में सूचकांक 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347, जून में 350, जुलाई में 354, अगस्त में 354, सितम्बर में 355, अक्टूबर में 360, नम्बर में 362 तथा दिसंबर।में 361 था।

अभी 31 फ़ीसद मिल रहा है डीए

इस तरह से 12 महीनों के सूचकांक 4216 था औसत 351.33 है। निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 % होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है। ऐसे में जनवरी 2022 से 34 फ़ीसदी डीए डदेय होगा। अभी वर्तमान में 31 फ़ीसदी डीए मिल रहा है। इस तरह से जनवरी के वेतन में डीए में 3% कई बढ़ोतरी होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button