जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया अब 28 अप्रैल से
परिषदीय विद्यालयों के लिए संशोधित समय सारिणी जारी
30 जून तक पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
Download, ट्रांसफर, समायोजन शासनादेश
लखनऊ। परिषयीय स्कूलों के शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले व समायोजन के लिए संशोधित समय सारिणी बुधवार को जारी कर दी गई। अब इसकी प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और 30 जून तक पूरी की जाएगी।
पूर्व में यह 20 फरवरी से शुरू होकर 25 जून तक पूरी की जानी थी। लेकिन शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी न होने से इसमें बदलाव करना पड़ा है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
ये है समय सारिणी
तबादले समायोजन पोर्टल 28 अप्रैल को एनआईसी शुरू करेगा। 1 से 8 मई तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपने विवरण में कमी होने पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 16 मई तक बीएसए आपत्तियों का निस्तारण कराएंगे। 22 मई तक सरप्लस व कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन जारी होगी। 23 से 29 मई से शिक्षक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन विद्यालय का विकल्प भरेंगे। 30 मई से 7 जून तक बीएसए काउंसिलिंग के बाद सत्यापित आवेदन पत्रों के आधार पर डाटा लॉक करेंगे। 8 से 14 जून तक ऑनलाइन स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी। 15 से 22 जून तक ऑनलाइन समायोजन होगा। 27 जून तक शिक्षक कार्यमुक्त होंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे। 30 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्य मुक्त व कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करेंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat