नगर क्षेत्र के नगर क्षेत्र में, ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में ही होंगे तबादले

मैनपुरी:- परिषदीय विद्यालयों में अब अंत: जनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का इंतजार खत्म होगा। सरकार ने आवश्यकता से अधिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का अंत: जनपदीय स्थानांतरण करने की मंजूरी दे दी है। अंत: जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा और इसी समिति को स्थानांतरण का अधिकार होगा। समिति में डीएम अध्यक्ष और बीएसए सचिव होंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

छात्र संख्या के आधार पर होगा चिह्नांकन

बीएसए ने बताया कि

“अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों के आधार पर अधिक संख्या वाले विद्यालय एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के अनुसार चिह्नित किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले विद्यालय से शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण नहीं होगा।”-दीपिका गुप्ता, बीएसए
 


Leave a Reply