Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में तबादलों का दौर जारी: 21 आईपीएस एवं निकाय सेवा के 188 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए किसे कहां भेजा गया


यूपी में तबादलों का दौर जारी: 21 आईपीएस एवं निकाय सेवा के 188 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए किसे कहां भेजा गया

लखनऊ:-नगर विकास विभाग ने अवर अभियंताओं समेत 188 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी बिष्ट को लखनऊ नगर निगम से हटाकर बाराबंकी नगर पालिका परिषद भेजा गया है। इसी तरह यहां सालों से जमी डॉ. बिन्नो अब्बास रिजवी को अयोध्या भेजा गया है स्थानांतरित होने वालों में सहायक नगर आयुक्त व ईओ श्रेणी-एक 13, ईओ श्रेणी-दो 18, ईओ नगर पंचायत 34, राजस्व निरीक्षक 42, कर अधीक्षक 30, कर निर्धारण अधिकारी 12, जेई सिविल 18, जोनल सेनेटरी अधिकारी छह हैं। इसके अलावा मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक एक, जेई जल 11 और लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व सहायक लेखाधिकारी एक-एक है।

21 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए हैं। जिन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी हैं।शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे।मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे। इलामारन जी को अमेठी का एसपी बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्र गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए है। बीबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है। आदित्य लाग्हे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं।


Exit mobile version