जिस ब्लॉक में कार्यरत है शिक्षक, उसी ब्लाक में होगा उसका समायोजन, ब्लॉक बदलने का सपना टूटा
बुलन्दशहर : शिक्षकों के समायोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । शासन से इस बार के समायोजन में शिक्षकों को राहत भी दी है । समायोजन दूसरे ब्लॉक में नहीं होगा जिस ब्लॉक में वह पढ़ा रहे हैं उसी ब्लॉक के दूसरे स्कूलों में उनका समायोजन होगा । स्कूल महानिदेशक ने इसके लिए बीएसए को आदेश जारी कर दिए हैं । विभाग द्वारा अब समायोजन संबंधित विसंगतियों को दूर किया जा रहा है ।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का शासन के आदेश पर समायोजन होना है । स्कूल महानिदेशक के आदेश आने के बाद विभाग द्वारा तैयारियों को शुरू कर दिया है । समायोजन में सरप्लस शिक्षकों को एकल स्कूलों में भेजा जाएगा , यानि छात्र व शिक्षक के अनुपात को देखते हुए अब शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा । शासन ने समायोजन में शिक्षकों को एक बड़ी राहत दी है । बताया गया कि समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा और यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगी तो फिर शिक्षक को दूसरे ब्लॉक में भेजा जाएगा । समायोजन मानव संपदा पोर्टल से सीधा ऑनलाइन होगा विभाग के पास समायोजित शिक्षकों की सूची आएगी । स्कूल महानिदेशक ने एक और आदेश जारी शिक्षकों की विसंगतियों को दूर करने के लिए कहा है , इसमें छात्र संख्या , विषयवार स्कूलों में शिक्षक , गणित एवं विज्ञान के शिक्षक तो नहीं हट रहे हैं आदि बिंदुओं पर पूरी रिपोर्ट देखने के बाद विभाग सबसे पहले विसंगितयों को दूर करेगा , कितने शिक्षक सरप्लस हैं इसकी पूरी रिपोर्ट वहीं से निकलेगी ।
ब्लॉक बदलने का सपना टूटा:
समायोजन में शिक्षक ब्लॉक बदलना चाहते थे , मगर काफी शिक्षकों का ब्लॉक बदलने का सपना टूट गया है । सबसे ज्यादा मारा – मारी , सिकंदराबाद , बीबीनगर , गुलावठी , बुलंदशहर में है , दूर – दराज ब्लॉक के शिक्षक यहां आने चाहते थे , मगर अब ब्लॉक से ब्लॉक में समायोजन होगा तो इन शिक्षकों के हाथ निराशा लगी है । दानपुर , अरनियां , ऊंचागांव , पहासू , डिबाई व अनूपशहर से शिक्षक अपना ब्लॉक बदलकर जिला मुख्यालय के नजदीक ब्लॉक में आना चाहते थे ।
“समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा , यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगा तो फिर दूसरे ब्लॉक में शिक्षकों को भेजा जाएगा । समायोजन संबंधित विसंगितयों को दूर किया जा रहा है । इस पर कार्य चल रहा है । स्कूल महानिदेशक से सीधा ऑनलाइन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।”-बीके शर्मा , बीएसए