बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Training under “Fit India Movement” || फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनुदेशकों को मिलेगी खास ट्रेनिंग


प्रयागराज:- फिट इंडिया मूवमेंट के तहत राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर की ओर से शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया गया है कि प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों जो शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं। प्रत्येक जिले से 6 अनुदेशकों की सूची मांगी गई है। प्रयागराज के अनुदेशकों का प्रशिक्षण 12 मार्च 2022 से प्रारंभ होगा।

इसके साथ ही बाराबंकी गोंडा,अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट ,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर के अनुदेशकों को भेज प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पीछे वजह यह है कि विद्यार्थियों को फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जोड़ा जा सके।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button