स्पेशल एजुकेटर्स का प्रशिक्षण शुरू
प्रयागराज। समावेशी शिक्षा के तहत क्रॉस डिसेबिलिटी होम बेस्ड एजुकेशन तथा सूचना संचार तकनीक में प्रयागराज मंडल के स्पेशल एजुकेटर्स का तीन दिनी आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को अंजलि गेस्ट हाउस झुंसी में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ विशेषज्ञ समेकित शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ राकेश चंद्र पांडेय ने दिव्यांग बच्चों को योग्य नागरिक बनाने पर बल दिया। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उर्दू शिक्षा हरीशचंद्र गिरी, सुनीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
वित्तविहीन शिक्षकों को दिलाएंगे समान वेतन:
प्रयागराज। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निवर्तमान विधायक तथा विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार को झांसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उससे पहले हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा जैसी अनेक समस्याओं के लिए संघर्ष करना उनका और संगठन का उद्देश्य है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat