शिक्षकों को प्रशिक्षण देने से पहले मॉड्यूल बना रोड़ा

बेसिक शिक्षा विभाग में बीआरसी पर शिक्षकों की शुरू होने वाले ट्रेनिंग से पहले शिक्षक माड्यूल न मिलने से रोड़ा खड़ा हो गया है । शासन ने प्रति एआरपी माड्यूल देने के लिए 100 रुपये फोटो कॉपी के भेजे हैं बावजूद डायट बांसी में चले चार दिवसीय ट्रेनिंग के अंतिम दिन तक एआरपी को शिक्षक माड्यूल नहीं दिया गया । इससे एआरपी खफा हैं । उनका कहना है कि माड्यूल न होने से ट्रेनिंग भगवान भरोसे चलेगी ।

दरअसल , परिषदीय विभाग के शिक्षकों को ब्लॉकों पर निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षित करने से पूर्व डायट बांसी में जिले भर के 68 एआरपी ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ) को चार दिवसीय प्रशिक्षण देकर ट्रेनर बनाया जा रहा है । ट्रेनिंग के बाद इन सभी एआरपी को डायट प्राचार्य द्वारा शिक्षक माड्यूल उपलब्ध कराना था । इसके लिए प्रति एआरपी बजट भी है , लेकिन 23 जुलाई को खत्म हुए ट्रेनिंग के अंतिम दिन माड्यूल न मिलने से एआरपी खफा हो गए हैं ।

एआरपी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने बताया कि माड्यूल को लेकर डायट प्राचार्य से बात की गई लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया । माड्यूल न होने से बीआरसी पर शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं दे मिलेगा । बैगर माड्यूल के ट्रेनिंग भगवान भरोसे संपंन होगी । उन्होंने बताया कि माड्यूल न मिलने पर एसोसिएशन डीएम से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराएगा


Leave a Reply