बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

सभी परिषदीय विद्यालयों में अगस्त 2022 तक शौचालय, मूत्रालय


सभी परिषदीय विद्यालयों में अगस्त 2022 तक शौचालय, मूत्रालय

लखनऊ:- प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शौचालयों व मूत्रालयों का निर्माण अगस्त तक पूरा किया जाएगा। ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के तहत 15वें वित्त आयेाग की धनराशि से अलग-अलग शौचालयों व मूत्रालयों का निर्माण पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया ।इसके लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय-मूत्रालय की वर्तमान स्थिति जानेंगे। इसमें क्रियाशील शौचालयों-मूत्रालयों और असंतृप्त स्कूलों का चिह्नांकन की सूची बनाई जाएगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित व लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप अलग-अलग शौचालय-मूत्रालय का निर्माण कराया जाएगा। श्री कुमार ने इसे समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button