बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

सरकारी स्कूल के प्राधानाध्यापक का गजब कारनामा, 20-20 रुपये में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, वीडियो आया सामने


सरकारी स्कूल के प्राधानाध्यापक का गजब कारनामा, 20-20 रुपये में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मुखवार में स्थिति कंपोजिट विद्यालय के छात्रों से प्रधानाध्यापक द्वारा 20-20 रुपये का लालच देकर टॉयलेट की सफाई कराने का आरोप लगाते हुये एक वीडियो वायरल हुआ है।

गत दिवस विद्यालय की शिक्षामित्र ने भी प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर ने प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर जवाब तलब किया था।

वायरल वीडियों में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के बच्चों से पूछने पर कक्षा चार का अंकुश पुत्र रिंकू प्रजापति बता रहा है कि प्रधानाध्यापक ने उससे टॉयलेट साफ कराई थी। अन्य बच्चे बता रहे हैं कि प्रधानाध्यापक ने 20-20 रुपये का लालच देकर टॉयलेट और पाइप साफ कराते हैं। मिड-डे-मील भोजन में आधा फल दिया जाता है। पिता को विद्यालय बुलाकर लाने से मना करते हैं। सरकार से निशुल्क मिलने वाली ड्रेस और बैग 100 से 150 रुपये लेकर दी गई है।

प्रधानाध्यापक विष्णु दयाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षामित्र शालिनी पचौरी ने गत दिवस खंड शिक्षाधिकारी एत्मादपुर से शिकायत की थी। शिकायत में विद्यायल स्टाफ को वेन्डर बना कर एसएमसी खाते के पीपीए बनाकर धनराशि आहरित करने का आरोप लगाया गया था। शिक्षामित्र शालिनी पचौरी की सीएल स्वीकृत नहीं करने। शिक्षा मित्र के पति से शिक्षा मित्र के बारे में अशोभनीय वार्ता करने। कक्षा में पढ़ाते समय शिक्षामित्र की फोटोग्राफी करने। विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण दूध का वितरण नहीं करने के आरोप भी लगाए गए थे।

शिकायत का संज्ञान लेकर खंड शिक्षाधिकारी महेन्द्र सिंह द्वारा विद्यालय आकर जांच की गई थी। जांच के दौरान ग्रामीणों ने शिक्षामित्र की शिकायत की पुष्टि की और शिकायत सही पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह ने प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। शिकायत की जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आगरा को भेज दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button