ठिठुरते हुए विद्यालय जाने को मजबूर नौनिहाल
एक लाख से अधिक अभिभावकों के खाते में नहीं पहुंची डीबीटी की रकम
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग एक लाख से अधिक नौनिहाल ठंड से कंपकंपाते हुए विद्यालय की ओर रवाना हो रहे हैं।
इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में अभी तक डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) योजना के तहत यूनिफॉर्म, स्वेटर व जूते-मोजे खरीदने के लिए धनराशि नहीं भेजी गई है।
ऐसे में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक भी मायूस नजर आ रहे हैं। तराई में पारा दिनोंदिन लुढ़क रहा है। सुबह व शाम लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। ऐसे मौसम में भी जिले में स्थित परिषदीय अभिभावकों या बच्चों के आधार में गड़बड़ी व बैंक खाते में तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हो रहा है।
जल्द ही दिलाया जाएगा लाभ:
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बिना स्वेटर व जूते मोजे के विद्यालय की ओर रवाना होना पड़ रहा है। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कुल 2803 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
इनमें पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या छह लाख से अधिक है। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूते मोजे व स्टेशनरी की खरीद के लिए प्रति छात्र 1200 सौ रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। अभी लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके अभिभावकों के खाते में यह धनराशि नहीं भेजी गई है।
“आधार कार्ड न होने व बैंक खाते में दिक्कत के चलते कुछ अभिभावकों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। प्रपत्र दुरुस्त कराकर डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। जल्द ही सबको लाभ दिलाया जाएगा जिससे स्वेटर व जूते-मोजे खरीदे जा सकें।” – वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, प्रभारी बीएसए
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat