बीएसए कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुकी प्रधानाध्यापिका ने डीएम से मांगा न्याय, बोली साथी शिक्षिका से हूँ बहुत परेशान:-

बरेली;- करीब एक महीने से बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चक्कर काटने के बाद जब पीड़ित प्रधानाध्यापिका को इंसाफ नहीं मिला तो वह शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी पीड़ा सुनाने जा पहुंची।डीएम को पत्र सौंपकर पीड़िता ने साथी शिक्षिका पर अभद्रता करने का व स्कूल में अनुशासन भंग करने का आरोप लगाकर उससे छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है।

पीड़िता सुमन आर्या कम्पोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर है उन्होंने बताया कि पिछले माह शिक्षिका ने कक्षा-07 के एक छात्र के साथ अभद्रता की तो उन्होंने इसका विरोध किया था। इस पर शिक्षिका ने उनके साथ भी अभद्रता कर धक्का दे दिया था। इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर गए। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। वही आए थे शिक्षिका के स्कूल में देरी से आने की जानकारी भी विभाग को सौंपी पर इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। बताया कि इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी है।

शिकायत पोर्टल पर चढ़ने के कुछ दिन बाद फोन आया कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। उस शिक्षिका को अन्य स्कूल में संबद्ध कर दिया गया है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस पर पीड़िता ने फिर गुहार लगाई है इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें चल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

यह मामला संज्ञान में है पीड़िता की शिकायत के बाद जांच शुरू कराई गई है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

– विनय कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक


Leave a Reply