Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में नहीं फहराया गया तिरंगा, 3 बजे स्कूल के रसोइया ने फहराया तिरंगा


स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में नहीं फहराया गया तिरंगा, 3 बजे स्कूल के रसोइया ने फहराया तिरंगा

बलरामपुर:- जहाँ एक ओर पूरा देश “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है । 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर “हर घर तिरंगा” व “तिरंगा यात्रा” निकाली जा रही है । शासन ने तिरंगा यात्रा निकालकर सभी से घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने को कहा है । वही इसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर हरैय्या सतघरवा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नोहरडीह में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया और न ही स्कूल में कोई अध्यापक या कर्मचारी पहुंचा । जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

स्वतंत्रता दिवस पर छात्र और छात्राएं विद्यालय पहुंची तो कोई शिक्षक नहीं दिखा । इसके बाद बच्चों ने काफी देर इंतजार किया तो भी शिक्षक नहीं आए । जिसके बाद बच्चे निराश होकर घर चले गए । इस बात की जानकारी होने पर गांव के राजकुमार पांडेय , राकेश , राज रक्षा , श्रवण कुमार , चिन्तामण सुखराम और लियाकत अली आदि स्कूल पर पहुंच गए और विरोध जताते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई ।

पिछले कई दिनों से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा:

राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि पूरा देश अमृत महोत्सव के तहत पिछले कई दिनों से जगह – जगह तिरंगा यात्राएं निकाल रहा है । दूसरी तरफ लापरवाही का यह आलम है कि स्वतंत्रता दिवस पर भी तिरंगा नहीं लहराया गया ।

लोगों ने तिरंगा नहीं फहराए जाने की शिकायत की:

स्कूल पर तिरंगा नहीं फहराए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को दी । जिससे विभाग में हड़कंप मच गया और शाम तीन बजे स्कूल के रसोइया ने आकर तिरंगा फहराया ।

बीएसए बोले- मामले की कराई जा रही जांच:

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम चन्द्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । मामले की जांच कराई जा रही है । अगर मामला सही पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।


Exit mobile version