Promotion (पदोन्नति)

कर्मियों को समय से मिले पदोन्नति, खाली पद भरे जाएं


कर्मियों को समय से मिले पदोन्नति, खाली पद भरे जाएं

जीएसआई इंप्लाइज एसोसिएशन के अधिवेशन में उठा मुद्दा

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

लखनऊ। जीएसआई इंप्लाइज एसोसिएशन उत्तरी क्षेत्र के 11वें अधिवेशन में मंगलवार को कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पूरी तरह से लागू करने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। एसोसिएशन के महासचिव वेद प्रकाश शर्मा ने खाली पदों को भरने और कर्मचारियों को समय से पदोन्नत करने की मांग उठाई।

अलीगंज स्थित भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्यालय में हुए अधिवेशन में सीईसी सदस्य सुफियान अहमद खान कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण व निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने काडर रिव्यू का भी मुद्दा उठाया। मुख्य अतिथि व भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र के अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष नरेंद्र विथोबा नितनवरे ने कर्मचारियों को समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। दूसरे सत्र में केंद्रीय महासचिव सजल ने चंद्रा की देखरेख में नई कार्यकारिणी के चुनाव में वेश प्रकाश शर्मा को अध्यक्ष, सुफियान अहमद खान को सचिव, राम नरेश, जेएस तोमर को उपाध्यक्ष, अभिनव कृषणन को सहायक सचिव, राकेश कुमार सिंह को वित्त सचिव और आशीष कुमार को संगठन सचिव चुना गया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button