बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Honored with a prize money of one lakh // हाईस्कूल और इंटर पास कर चुके इन छात्रों को एक लाख की इनाम राशि से किया जाएगा सम्मानित, जानिये…कितने लोगों का होगा फायदा


हाईस्कूल और इंटर पास कर चुके इन छात्रों को एक लाख की इनाम राशि से किया जाएगा सम्मानित, जानिये…कितने लोगों का होगा फायदा

लखनऊ:- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस वर्ष टेबलेट व पुरस्कार की धनराशि दी जाएगी। सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में निदेशक विनय कुमार पांडे ने आदेश जारी कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹ 1 लाख और जिला स्तर के मेधावियों को ₹21000 दिए जाएंगे। इसके लिए 3.88 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं। और टेबलेट भी डीआईओएस को भेज दिए गए हैं, इसके लिए मंडलवार नोडल अफसर भी नियुक्त किए गए हैं।

सभी जिलों को पुरस्कृत करने वाले विद्यार्थियों की सूची सोमवार तक निदेशालय को भेजनी है। इसके लिए उप निदेशक विकास श्रीवास्तव मेरठ सहारनपुर, अलीगढ़ की पीसी यादव को मुरादाबाद बरेली, लखनऊ के R.K तिवारी को आगरा, बस्ती, कानपुर राजकुमार को अयोध्या देवीपाटन, गोरखपुर प्रतिमा सिंह को आजमगढ़ वाराणसी,मिर्जापुर विनोद कुमार को प्रयागराज, झांसी व चित्रकूट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष सभी बोर्डों के 10वीं और इंटरमीडिएट के टॉप-10 विद्यार्थियों को राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित करती है। महामारी संक्रमण के कारण पिछले वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button