परीक्षा की कॉपियों पर होगा बार कोड-मोनोग्राम

कॉपियों में हेरफेर की आशंका खत्म करने को उठाया कदम

10वीं-12वीं के लिए तीन करोड़ से अधिक कॉपियां छपवा रहे

प्रयागराज:-यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की कॉपियों पर बार कोड और मोनोग्राम भी रहेगा। परीक्षा के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाओं में हेरफेर की गुंजाइश को समाप्त करने के उद्देश्य से बोर्ड ने यह पहल की हैं। 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने गर्वनमेंट प्रेस को तीन करोड़ से अधिक कॉपियों को छापने का ऑर्डर दिया है।

बोर्ड परीक्षा के लिए जनवरी अंत से सभी जिलों को कॉपियां भेजी जाएंगी। बोर्ड ने इसी साल से सभी जिलों को सिलाई वाली कॉपियां भी भेजने का निर्णय लिया है क्योंकि पूर्व के वर्षों में स्टेपल की पिन निकालकर कॉपियां बदलने की शिकायत मिलती रही है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि नकलविहीन और पारदर्शी बोर्ड परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस परीक्षा में कॉपियों पर बार कोड और माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम भी रहेगा। बार कोड होने से कॉपी बदलने की जानकारी हो सकेगी। इसी क्रम में सिलाई वाली कॉपियां भी भेजी जा रही है।

31,16,485 हाईस्कूल के परीक्षार्थी

27,50,913 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply