छठ महापर्व पर 10 नवम्बर को यूपी में रहेगा अवकाश, सीएम योगी ने कहा-डीएम करेंगे इसकी घोषणा

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जिलों में छठ का महापर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है। उनमें जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। यह भी कहा कि कार्तिक महीने में जिन जिलों में बड़े मेले का आयोजन किया जाता है वहां भी जिलाधिकारी छुट्टी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सोमवार को छठ पूजा व कार्तिक मास में होने वाले त्योहारों और मेलों के प्रबंधन के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। माना जा रहा है कि लगभग सभी जिलों में 10 नवंबर को अवकाश रहेगा पर्व और मेलों की दृष्टिगत जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा मंडल स्तर पर मंडलायुक्त व आईजी रेंज के डीआईजी रेंज में समीक्षा करें।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छठ पर्व को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में पहले से ही रखा है मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्तिक मास में अयोध्या में 14 कोसी व पंचकोशी परिक्रमा आयोजित होती है परिक्रमा मार्ग की सफाई के साथ ही जन सुविधाओं की व्यवस्था की जाए


Leave a Reply