Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कार्रवाई: शिक्षक नेताओं के विद्यालयों पर शासन से आई टीम ने मारा छापा


कार्रवाई: शिक्षक नेताओं के विद्यालयों पर शासन से आई टीम ने मारा छापा

आगरा:- आगरा के इतिहास में पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी छापेमारी कार्रवाई हुई है। शासन स्तर से आई टीम ने शिक्षक नेता और शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों के स्कूलों पर छापा मारा है। यहां बिल्डिंग से लेकर शिक्षा व्यवस्था परखी है। मिड-डे मील का वितरण, स्कूल के अभिलेख और अभिभावकों से बातचीत तक की है। टीम ने पूरी रिपोर्ट गोपनीय बनाई है, जो शासन स्तर पर दी जाएगी। एक-एक स्कूल में टीम ने दो से ढाई घंटे बिताए हैं। इसके बाद भी स्थानीय स्तर के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है।

मंगलवार को शासन स्तर से सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लिए कई टीमें आई थीं। एक टीम में तीन से चार लोग शामिल थे। एक टीम दो से तीन स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी।

टीम के सदस्यों पर एक लिस्ट थी । इसमें चुनिंदा स्कूलों के नाम थे। लिस्ट के हिसाब से छापेमार कार्रवाई हुई। ताज्जुब इस बात का था कि ये स्कूल शिक्षक नेता या शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों के थे। शासन से आई टीम शहर से लेकर देहात तक के स्कूलों में पहुंची। स्थिति ये थी कि सुबह 8:50 बजे टीम स्कूलों के गेट पर थी। उन्होंने सबसे पहले स्कूल के रिकार्ड खंगाले। स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। एमडीएम के हाल देखे। बच्चों की पढ़ाई का स्तर देखा। उनसे बातचीत की। शिक्षकों के बारे में जानकारी ली। अभिभावकों से भी बातचीत की। बाद में बिल्डिंग की स्थिति देखी। खराब मिलने पर कारण पूछा। अधिकारियों को इसकी जानकारी कितनी बार दी। इन सब की जानकारी विस्तार से ली। शिक्षकों से मिलने वाली जानकारी को उन्होंने लिखा भी जिन विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित मिले, उनके विद्यालयों में दो से ढाई घंटे व्यतीत किए।

स्थानीय स्तर पर नहीं थी भनक:

शासन स्तर से आई टीम की गोपनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके निरीक्षण की भनक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी या किसी भी खंड शिक्षाधिकारियों को नहीं थी। टीम चुपचाप से स्कूल पर पहुंची। उन्होंने निरीक्षण किया । गोपनीय ढंग से अपनी रिपोर्ट बनाई और चली गई। बाद में शिक्षक कयास लगाने में लगे रहे कि ये टीम विजय किरण आनंद शिक्षा महानिदेशक (बेसिक व माध्यमिक) की थी। टीम ने जो रिपोर्ट बनाई है वो भी शासन स्तर पर ही प्रस्तुत की जाएगी। शिक्षक नेता व शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों के स्कूल का निरीक्षण बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा।


Exit mobile version